Parineeti Chopra dropped the first poster of her next movie, Saina, a biopic based on Indian badminton champion Saina Nehwal. Today the actress taking to her social media account dropped the teaser, the teaser has Parineeti’s voice over narrating a common scenario of the Indian society where a girl child is looked down upon, and only boy child gets the privilege.
पोस्टर के बाद फिल्म 'साइना' का टीजर रिलीज कर दिया गया है। अमोल गुप्ते के निर्देशन में बनी इस बॉयोपिक फिल्म में परिणीति चोपड़ा मुख्य किरदार निभा रही हैं। फिल्म का टीजर काफी अच्छा है। जहां पोस्टर को लेकर फिल्म काफी ट्रोल हो रही थी, वहीं टीजर को पॉजिटिव रिस्पॉस मिल रहा है। 'साइना' 26 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।परिणीति के फ़िल्म करियर की यह पहली स्पोर्ट्स बायोपिक फ़िल्म है। और कहीं ना कहीं काफी महत्वपूर्ण भी। परिणीति की पिछली कुछ फिल्मों को अच्छा रिस्पॉस नहीं मिला है, लेकिन 'साइना' से फैंस को काफी उम्मीदें हैं।
#SainaTeaser #ParineetiChopra #SainaNehwal